11000 हजार विद्युत लाइन से एक सारस की टकराने से हुई मौत, बच्चों ने किया अंतिम संस्कार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली के सिरौली पुरवा गांव के पास स्थित देशराज वर्मा ,जगदीश नारायन वर्मा आदि लोगों के खेत में होकर निकली 11000 विधुत लाइन में एक सारस पक्षी की टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जनता ईट भट्ठा सिरौली पुरवा के पीछे खरतला जबदा में करीब पांच या छह सारस पक्षी दिखाई दिया करते थे । जिसमें दो सारस गाँव की ओर से उड़ते हुये जबदा की ओर जा रहे थे।

 तभी अचानक एक सारस 11000 विद्युत लाइन में टकरा गया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई । और दूसरा सारस कुछ देर तक वही मृतक सारस के शव के पास बैठा रहा । यह पूरा नजारा ग्रामीणो ने देख कर बड़ा दुखी हुये और धीरे धीरे अब लग रहा है कि शायद यही दो सारस इस क्षेत्र में बचे हुये थे । जिसमें एक सारस की बिजली के तार में टकराने से मौत हो गई है । और अब ऐसा प्रतीत होता है कि एक ही सारस जबदा में बचा है । 

और वही मृत सारस के शव का अंतिम संस्कार सिरौली पुरवा गाँव निवासी रवि , गोलू , विशाल , सुमित ,अविनाश आदि छोटे छोटे बच्चों के द्वारा किया जा रहा था । तभी पास में मौजूद धनीराम , दिनेश , नरेंद्र , रविंद्र , छन्नू , राकेश , छत्रपाल , नंदलाल , जितेश , सहज राम कसैयापुर ,  लल्लू राम , विमलेश , जगदीश बाबा , नीलू आदि सहित भाजपा नेता अनिल कुमार रावत ने भी छोटे छोटे बच्चो को देखकर व उनका सहयोग कर के सारस के शव का अंतिम संस्कार कराया । और छोटे छोटे बच्चों के द्वारा यह किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है। और वही इस कार्य से बच्चो की गाँव सहित क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है ।