ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारंटियों को नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट,खैराबाद,मानपुर,बिसवां,कमलापुर व अटरिया पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 07 वांछित/वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः - थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 282/14 धारा 307/504 भा0द0वि0व 3(2) V SC/ST Act में वारण्टी नेता उर्फ छोटकन्ने पुत्र अली जान निवासी काशीराम कॉलोनी थाना रामकोट सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
और थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः - थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 143/17 में वारण्टी कंधई पुत्र पूरन निवासी तारपुर थाना खैराबाद सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तथा थाना मानपुर पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार - थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 594/99 में वारण्टी आशीष कुमार पुत्र जय नारायण निवासी न्यादपुपर थाना मानपुर सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना बिसवां पुलिस द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार - थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा 1.मु0अ0सं0 86/96 में वारण्टी महादेव पुत्र परागी निवासी देवरी साण्डा थाना बिसवां 2. मु0अ0सं0 940/05 में वारण्टी विक्रम पुत्र शिवनाथ निवासी खम्भापुरवा थाना बिसवां सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
तथा थाना कमलापुर पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार - थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 189/22 धारा 308/3623/504/506 भादवि में वांछित भुजेल अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी सरौरा कलां थाना कमलापुर सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। और थाना अटरिया पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार - थाना अटरिया पुलिस टीम द्वार वाद संख्या 43/16 में वारण्टी मोहम्मद अयूब पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कसावां थाना अटरिया सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।