MI vs CSK IPL 2022: फ्लेमिंग ने डीआरएस की सुविधा नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

Chennai SuperKings और Mumbai Indians के बीच खेले गए मैच के दौरान पावरकट के चलते डेवोन कॉनवे डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर पाए थे, जिसको लेकर काफी विवाद चल रहा है। Indian Premire League जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस तरह की घटना होना काफी चौंकाने वाला है। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनकी पारी के शुरू में डीआरएस की सुविधा नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान कुछ फैसले टीम को भारी पड़े।

वानखेड़े स्टेडियम में शॉर्ट सर्किट की वजह से चेन्नई की पारी की पहली 10 गेंद तक डीआरएस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसका टीम को नुकसान हुआ क्योंकि इस बीच कुछ फैसले उसके खिलाफ गए। सीएसके के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अपने खिलाफ गए एलबीडब्ल्यू के फैसले को नहीं बदलवा पाए जबकि रीप्ले से लग रहा था कि डेनियल सैम्स की गेंद लेग स्टंप से बाहर निकल रही थी। रोबिन उथप्पा भी जसप्रीत बुमराह के अगले ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए और तब भी बल्लेबाज के बचने की संभावना दिख रही थी।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, 'यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था कि उस समय ऐसा हुआ। हम थोड़ा निराश थे, लेकिन यह भी खेल का हिस्सा है। उस समय कुछ फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए। निश्चित तौर पर यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत नहीं थी।' मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट की हार से सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी खत्म हो गईं। फ्लेमिंग हालांकि पॉजिटिव पहलुओं पर गौर करना चाहते हैं।

फ्लेमिंग ने कहा, 'हमारे लिए सच में कुछ पॉजिटिव चीजें रहीं। मुकेश (चौधरी) और सिमरजीत (सिंह) की नई गेंद से गेंदबाजी शानदार रही। ऐसे में दीपक चाहर की वापसी पर हमारे पास नई गेंद से गेंदबाजी करने के कुछ अच्छे ऑप्शन रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमने उतना अच्छा खेल नहीं दिखाया जैसा हमें दिखाना चाहिए था। अब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तो हम बाकी बचे दो मैचों में अन्य खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।'