DC vs PBKS: अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी पंजाब और दिल्ली की टीम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज 16 मई को आईपीएल 2022 में एक निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली और पंजाब मौजूदा सीजन में अब तक लगातार दो मैच नहीं जीत पाई हैं और दोनों ही टीम एक और मुकाबला हारने की स्थिति में भी नहीं हैं। Punjab Kings vs Delhi Capitals Head To Head Records की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब ने 15 जबकि दिल्ली ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

दिल्ली के इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पंजाब के अधिकतर गेंदबाज़ों के ख़िलाफ विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हैं। क्रिकइंफो के मुताबिक, वॉर्नर ने राहुल चाहर के खिलाफ 179 के स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों में 61 रन बनाए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए हैं। ऋषि धवन की 14 गेंदों पर उन्होंने 171 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए हैं। इन तीनों ही गेंदबाजों में से कोई भी एक गेंदबाज वॉर्नर को टी20 में अब तक एक बार भी आउट नहीं कर पाया है।

लेकिन सबसे दिलचस्प जंग वॉर्नर और कगिसो रबाडा के बीच रही है। एक तरफ जहां वॉर्नर, कगिसो रबाडा की गेंदों पर जमकर रन बरसाते हैं तो वहीं रबाडा भी उन्हें पवेलियन भेजने का मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते। वॉर्नर ने टी20 में रबाडा की 83 गेंदों पर 149 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं, जबकि रबाडा ने पांच बार उन्हें पवेलियन भी भेजा है।

शिखर धवन का अपनी पुरानी फ़्रैंचाइजी दिल्ली के गेंदबाजों के सामने रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। शिखर, अक्षर पटेल के ख़िलाफ 14 गेंदों पर महज 100 के स्ट्राइक रेट से 14 रन ही बना पाए हैं जबकि उन्होंने खलील अहमद की 16 गेंदों पर 19 और मिचेल मार्श की 12 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं। हालांकि इन गेंदबाजों में सिर्फ़ खलील ने ही शिखर को एक बार आउट किया है। शार्दुल ठाकुर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ वैसा ही जैसा वॉर्नर और रबाडा का है। शिखर ने टी20 में शार्दुल की 48 गेंदों पर 148 के स्ट्राइक रेट से 71 रन तो बनाए हैं, लेकिन दो बार वह शार्दुल की गेंदों पर आउट भी हुए हैं।

जॉनी बेयरस्टो के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होते ही उन्होंने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने तीन पारियों में दो लगातार अर्धशतक के साथ कुल 123 रन बनाए हैं। जबकि सीजन में पहले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 पारियों में महज 79 रन बनाए थे। बेयरस्टो ने सभी आठ छक्के भी पावरप्ले के दौरान ही लगाए हैं। मध्य ओवरों में वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं। पावरप्ले के दौरान उन्होंने 171 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बेयरस्टो के बाद बारी पृथ्वी शॉ की आती है जिन्होंने नौ पारियों में 160 के स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली के ही सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने इस सीजन कुल दस पारियों में 158 के स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में 220 रन बनाए हैं।