मरीज बनकर सीडीओ पहुंचे जिला अस्पताल ,निरीक्षण कर जताई नाराजगी


 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में स्थित जिला अस्पताल का गत माह कुछ दिन पूर्व डीएम अनुज सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और इस दौरान मिली खामियों को जल्द ही दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। इसी की हकीकत जानने के लिए डीएम के निर्देश के बाद मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए मुख्य विकास मरीज बनकर जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंच गए । और स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए सीडीओ अक्षत वर्मा ने सबसे पहले पर्चा काउंटर पर पहुंचकर आये मरीजों की संख्या की जानकारी प्राप्त की । फिर इसके बाद इमरजेंसी में पहुंचकर डॉक्टरों की उपस्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुये जिला अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की भी जानकारी प्राप्त की। तथा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीडीओ को अस्पताल में गंदगी भी नजर आयी । और उसको लेकर सीडीओ ने सीएमएस को इसे दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए। और सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर वहां पर भर्ती मरीजों से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए मरीजों से बातचीत भी की। तथा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने वार्डों और अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और सीएमएस को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई सुनिश्चित करायें। और वही सीडीओ ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल में सब कुछ दुरुस्त मिला है । लेकिन साफ सफाई व्यवस्था में कमियां पायी गयी है । जिसको लेकर सीएमएस को निर्देशित किया गया है। और सीडीओ ने कहा कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर और स्टाफ समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों की देखभाल करें वरना शिकायत मिलने पर संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ उचित कार्यवाही  की जाएगी।