ये टीवी एक्टर्स ले चुके है एकता कपूर से पन्गा, करियर हो चूका है पूरी तरह बर्बाद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने कई हिट सीरियल और शोज दिए है।  अपने शोज से उन्होंने कई एक्टर्स की जिन्दगी बना दी है। उनके सीरियल नागिन , कसौटी जिन्दगी की , पवित्र रिश्ता और भी कई ऐसे है जो आज भी लोगो के दिल में खास जगह रखते है और उन सीरियल्स  में काम करने वाले सितारे आज टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके है। लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी है जिन्होंने एकता कपूर से पन्गा ले कर अपने करियर को डूबा दिया है। 

1. रोनित रॉय 

बॉलीवुड फिल्मो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोनित रॉय ने टीवी का रुख उस वक्त किया जब वह बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर प् रहे थे। रोनित रॉय का शो अदालत आज भी लोगो को याद है। रोनित ने एकता के दो हिट शो श्क्यूंकि सास भी कभी बहु थी और कासौटी जिन्दगी की में काम किया था इसी दौरान रोनित की एकता से खटपट हो गयी और उन्होंने शो छोड़ दिया। 

2. प्राची देसाई  

टीवी की दुनिया से शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली प्राची देसाई ने भी एक वक्त था जब एकता के साथ काम किया था।  प्राची ने एकता के शो कसम से में लीड रोल निभाया था।  इसी दुआरण दोनों में अनबन हो गयी इतनी की वह एक दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं चाहती थी। बाद दोनों के बीच सुलह हो गयी थी। 

3. राजीव खंडेलवाल 

राजीव और एकता काफी पुराने और अच्छे दोस्त है। लेकिन किसी वजह से एकता और राजीव के बीच रिश्ते बिगड़ गए।  दरअसल हुआ यूँ की एक इंटरव्यू में राजीव ने कह दिया था की एकता बिना भी वह टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम सकते है जो शायद एकता को अच्छी नहीं लगी। 

4. पुलकित सम्राट 

फिल्मो में आने से पहले पुलकित टीवी में काम कर चुके है। उन्होंने एकता के शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी में लक्ष्य का रोल किया था। इसी शो के दौरान पुलकित की एकता के साथ अनबन हो गयी थी।  कहा जाता है की पुलकित ने एकता की प्रोडक्शन हाउस बालाजी पर पेमेंट को लेकर गंभीर आरोप लगे थे। 

5. एजाज खान 

एजाज खान ने एकता कपूर के साथ कई शो में काम किया है।  हालाँकि कभी एजाज का एकता के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ लेकिन आपको बता दे की एक टाइम था जब एजाज और अनीता हसनंदानी एक साथ थे।  अनीता एकता की अच्छी दोस्त है और अनीता के साथ दूरियों के बाद एजाज ने एकता से भी किनारा कर लिया था।