एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने लिटिल चैंप्स को हराया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सहारनपुर। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता जीत ली है। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मोहम्मद अनस को दिया गया। वंश कश्यप टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन रहे।

श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर चल रही लिटिल चेम्प्स क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी व रॉयल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गवाकर 183 रन बनाए। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनस ने नाबाद 102 व भानु ने 39 रनों का योगदान दिया।रॉयल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में प्रिंस , रितिक , आदित्य , हिमांशु ने 1-1 विकेट लिया। रॉयल क्रिकेट एकेडमी को 184 रनों का लक्ष्य मिला।लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल क्रिकेट एकेडमी  20 ओवर 7 विकेट गवाकर 155 रन ही बना सकी।

इस तरह एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया। रॉयल क्रिकेट एकेडमी की ओर से पीयूष ने सर्वाधिक 42 रन नाबाद बनाये।एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की तरफ़ से अभिषेक व अनस ने 2-2 विकेट लिए।फाइनल का मैन ऑफ द मैच मो.  अनस को चुना गया। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन वंश कश्यप, बेस्ट बॉलर आर्यन सिंघल  व बेस्ट फील्डर वंश अरोड़ा को चुना गया।पुरुस्कार वितरण एसडीसीए के सचिव लतीफ उर रहमान , साजिद उमर,सैयद मशकूर , राजीव गोयल (टप्पू) , रणधीर कपूर , भावना तोमर , नदीम आदि ने किया।