एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

मऊ जनपद के थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मझवारा मोड़ के पास से मु0अ0सं0 223/22 धारा 120बी,363,366,376,504,506,420 भादवि0 व धारा 5/6 पोक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त विजय प्रताप पुत्र महेन्द्र निवासी गोफा थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।