युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मतुआ समाज के धर्म प्रचारक जय किशन मंडल होंगें कार्यक्रम के आयोजक
पीलीभीत। ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के संघाधिपति श्री और पश्चिम बंगाल के वनगांव से सांसद और केंद्रीय मंत्री शान्तनु ठाकुर कल पीलीभीत आएंगे। गजरौला थाना क्षेत्र में स्थित श्री श्री शांति हरि आश्रम पंचानन धाम गोयल कॉलोनी में मतुआ समाज की महासभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बंगाली समाज को जानकारी देंगे। जिले में विधानसभा चुनाव में शांतनु ठाकुर ने बड़ी भूमिका निभाई थी उन्होंने पीलीभीत पहुंचकर बंगाली जनसभाओं को संबोधित कर विधानसभा के चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी जिसका खासा असर भी देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री मतुआ समाज के धर्म प्रचारक जय कृष्ण मंडल के निजी आवास पर मध्यान भोजन कर विश्राम करेंगे रात्री विश्राम के बाद सुबह उत्तराखंड रवाना हो जाएंगे।
बरखेड़ा और पूरनपुर विधायक होंगे कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांतनु ठाकुर होंगे विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया मथुरा महा संघ के संगठन सचिव तन्मय विश्वास होंगे। वही मतवा धर्म प्रचारक जयकिशन मंडल ने जानकारी दी कि बरखेड़ा विधायक श्री स्वामी प्रवक्ता नंद और पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
माला स्टेशन का मुद्दा उठेगा केंद्रीय मंत्री के समक्ष
तीन माह से माला स्टेशन को स्टेशन दर्जा दिलाए जाने के लिए ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। ग्रामीणों को रेलवे विभाग के अधिकारी आश्वासन देते आ रहे हैं। धान सभा चुनाव में पीलीभीत पहुंचे शांतनु ठाकुर ने रेल मंत्री से फोन पर माला स्टेशन को स्टेशन का दर्जा दिलाए जाने की बात कही थी जिस पर रेल विभाग ने पुनः सर्वे की बात कर मामले को टाल दिया अब दोबारा रेलवे स्टेशन का मुद्दा गर्मा जाएगा।