डांस करते समय हर्ष फायरिंग में डीजे पर युवक को लगी गोली ,आरोपी फरार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर कोतवाली महोली क्षेत्र के चतुरैया गांव निवासी संजीव शुक्ला के यहां तिलक समारोह का आयोजन था। जिसमें प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात तिलक समारोह के बाद सभी मेहमान डीजे पर डांस कर रहे थे । तभी इसी  दौरान तिलक समारोह में आये । एक रिश्तेदार ब्रज मोहन ने असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। और इस फायरिंग से वहां डीजे पर डांस कर रहे थाना पिसावां निवासी रिश्तेदार शुभम के पेट में गोली लग गयी। जिससे वह मौके पर ही गिर गया। और खुशियां में सन्नाटा पसर गया। तथा उक्त घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है । और वही घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अवैध असलहे से फायरिंग करने वाले आरोपी युवक ब्रज मोहन सहित दो लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। और वही पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में में फायरिंग की गई और आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है । तथा शीघ्र  ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।