एक लाख रूपये की चरस सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक लाख रूपये कीमत है। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 62 फुटा रोड चिलकाना अड्डे से 2 शातिर चरस तस्कर नौशाद पुत्र नसीम निवासी अजीज कालोनी मिन्नत नगर चिलकाना रोड थाना कोतवाली देहात व दिलशाद पुत्र नसीम निवासी अजीज कालोनी मिन्नत नगर चिलकाना रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को एक किलो ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई विनित मलिक, रोबिल्स कुमार, आरक्षी पंकज पंवार, योगेश शर्मा, अनुज कुमार, सचिन तोमर, कपिल राणा शामिल रहे।