परमात्मा महावीर ने बताया जीवन का महत्व: बोहरा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

जैन शासन स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

बाड़मेर । जैन धर्म में जैन शासन स्थापना दिवस को लेकर गुरुवार को जैन युवा संगठन बाड़मेर एवं इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में महावीर वाटिका में हर्षाेल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित कर दिवस मनाया गया । जैन शासन स्थापना दिवस पर जैन ध्वज की पूजा-अर्चना कर जिन मन्दिर व घरों पर जैन ध्वज फहराया गया ।

जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन शासन स्थापना दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को प्रातः में महावीर वािटका में परमात्मा श्री महावीर स्वामी की पूजा-अर्चना कर जैन शासन ध्वज फहराई गई । अमन ने बताया कि आगामी दिनों में जैन शासन स्थापना दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर शहर में प्रत्येक जैन घर पर जैन ध्वज लगाया जायेगा । अमन ने कहा कि परमात्मा महावीर ने मनुष्य को जीवन का महत्व बताया और प्रत्येक प्राणी के प्रति सद्भाव की बात कहते हुए जीओ और जीने का संदेश दिया ।

इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला प्रवक्ता चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान के बाद प्रभु ने वैशाख सुदी ग्यारस को जैन शासन की स्थापना की । जिसके उपलक्ष में गुरूवार को प्रातः में महावीर वाटिका में जैन ध्वज फहराया गया । तथा बाड़मेर शहर में घर-घर जैन ध्वज फहराने व लगाने का संकल्प लिया गया । जैन शासन स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुकेश बोहरा अमन, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, प्रकाशचन्द बोथरा, संजय बोथरा, हरीश बोथरा, गौतम बोहरा सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।