ताल पटाक्ष नाले के जीर्णोद्धार कार्य का जिलाधिकारी द्वारा शुभारंभ।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जनपद के तीन विकास खंडों से होकर गुजरने वाले ताल पटाक्ष नाले की लंबाई 18 किलोमीटर से भी ज्यादा

मऊ जनपद के जिला अधिकारी अरुण कुमार द्वारा घोसी ब्लॉक मे स्थित ग्राम पंचायत चमरियाव से ताल पटाक्ष नाले के जीर्णोद्धार कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। यह नाला जनपद के तीन विकास खंडों क्रमशः दोहरीघाट,फतेहपुर मंडाव एवं घोसी के 16 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है। ताल पटाक्ष नाला दोहरीघाट के 10, फतेहपुर मंडाव एवं घोसी के 3-3 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है।

इस नाले के जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा के तहत कराया जा रहा है जिससे मानव कार्य दिवसों का अतिरिक्त सृजन भी होगा साथ ही साथ इस नाले का जीर्णोद्धार भी हो जाएगा जिससे बरसात के पानी के संचय एवं उसके समुचित उपयोग की भी संभावना रहेगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नालों के दोनों तरफ पेड़ लगाने के साथ ही साथ नाले के बेहतर सफाई के भी निर्देश डी0सी0 मनरेगा को दिए।इस दौरान  पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा,एवं डीसी मनरेगा के साथ ही साथ बड़ी संख्या में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूर भी थे।