जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी  अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित हुए । जिलाधिकारी ने किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होनें कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर कराया जाएगा ।

 किसान अपनी समस्या उन्हें कभी भी बता सकते हैं , व्यवस्था में और सुधार किसानों के सहयोग उप कृषि निदेशक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी किसानों को ई०के०वाई०सी० कराने का आग्रह किया , जिसकी भारत सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क मात्र रू० 15 है । कृषक रमाकान्त पाण्डेय ग्राम कहिंजरा वि०ख० अमौली में स्थापित शासकीय नलकूप 44 बी०जी० विगत दो वर्षों से खराब पड़ा है ।

जिसे ठीक कराने हेतु अधिशाषी अभियंता नलकूप को जांच कर दो दिवस के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए । उन्होंने मेरा आंगन मेरा पेड़ के तहत प्रत्येक प्रावधिक सहायक अपने - अपने क्षेत्र से किसानों की रूचि के अनुसार किसानों की सूची तैयार कर प्रभागीय वन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है । उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए ।

जिला कृषि अधिकारी श्री बृजेश सिंह ने बताया कि ढंचा एवं धान बीज जनपद के विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध करा दिया गया है । इस पर 50 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है ।

उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार ने विगत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन रिपोर्ट की जानकारी किसानों को करायी । उन्होनें कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु किसान आनलाइन पंजीकरण अवश्य करा लें। बीज, कृषि यंत्र , सोलर पम्प आदि का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुमन्य होगा । किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, प्रभागीय अधिकारी वन, परियोजना अधिकारी डी०आर०डी०ए०, सिंचाई, विद्युत, नलकूप आदि विभागों के अधिकारी सहित प्रगतिशील कृषक श्री लोकनाथ पाण्डेय , बजरंग सिंह , सत्यप्रकाश तिवारी, जयदेव सिंह आदि उपस्थित रहे ।