राहुल वैद्य बोले- फैशन के नाम पर न्यूड पोस्ट करने लगेंगे लोग, ट्वीट का उर्फी जावेद की ओर है इशारा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड के फेमस सिंगर और टीवी दुनिया जाने माने चेहरे राहुल वैद्य इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है। उनका एक ट्वीट इस कदर वायरल हो गया कि अब सब अपना काम छोड़ उन्ही को जवाब देने में बिजी है। वही जिन लोगो के पास करने के लिए कुछ नहीं था अब उन लोगो को भी काम मिल गया है। लेकिन आखिर ऐसा क्या था राहुल के इस ट्वीट में जो अब चर्चा में आ गया है ? दरअसल, अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर राहुल वैद्य अपने इस वायरल ट्वीट में उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया है कि लोग इसे उर्फी जावेद से जोड़कर देख रहे हैं।

 राहुल वैद्य ने अपने ट्वीट में लिखा है, श्मैंने आज इंस्टाग्राम पर एक फोटो देखा। मेरी पत्नी ने मुझे वो तस्वीर भेजी थी। और मेरी बात का ध्यान रखिएगा- आने वाले दिनों में लोग फैशन और ट्रेंड के नाम पर न्यूड तस्वीरें पोस्ट किया करेंगे। इस ट्वीट को एक सबूत के तौर पर सेव कर लीजिए। भगवान आपका भला करें। इस वक्त सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य के इस ट्वीट के खूब चर्चे हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, मैं समझ गया हूं आप किसकी बात कर रहे हैं। राहुल वैद्य ने भले ही इस ट्वीट में किसी का नाम ना लिया हो लेकिन लोगों के बीच उर्फी जावेद के ही नाम की चर्चा हो रही है। राहुल वैद्य अपने इस ट्वीट की वजह से खुद भी ट्रोल भी हो गए हैं। 

लोग राहुल की पुरानी तस्वीरों को निकाल-निकालकर कॉमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं। उनका कहना कि सिर्फ लड़कियों को टारगेट किया जाता है। वो खुद भी अपनी शर्टलेस फोटो पोस्ट करते है तो क्या वो न्यूडिटी नहीं है। वही कुछ लोगो ने इस मामले में राहुल वैद्य के साथ उनके बीवी दिशा परमार को भी खरी खोटी सुनाई है।

 लोगो का  मानना है कि वो खुद एक औरत होने के नाते किसी दूसरी औरत को ऐसा जज कैसे कर सकती है। वही कुछ लोगो ने तो दिशा कि बिकिनी फोटो शेयर कर लिखा हैं, कही वो फोटो ये तो नहीं। बता दें कि राहुल वैद्य के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अब उन्हें बुरी तरह से लताड़ लगा रहे है और लड़कियों के कपडे पहनने के अधिकार की दुहाई दे रहे है।