प्रशासन की चेतावनी पात्र नहीं तो तुरंत सरेंडर करें राशनकार्ड

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बांदा। जिले अंत्योदय राशन कार्ड के अपात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द से अपना राशन कार्ड लौटाना होगा वर्ना उनसे वसूली की जाएगी। अंत्योदय राशन कार्ड के अपात्र लाभार्थियों को जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि वे एक सप्ताह के अंदर अपने राशनकार्ड विभाग में सरेंडर कर दें वर्ना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार के आदेश के बाद अपात्र लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला शुरू हो गया है। 

जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक जनपद में अब तक कई अपात्र लोगों ने अपने कार्ड सरेंडर कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक अंत्योदय राशन कार्ड के ऐसे सभी परिवार जिनके पास मोटरसाइकिल,पक्का मकान, कृषि योग्य भूमि, रंगीन टीवी के अलावा कोई निश्चित व्यवसाय है तो वे इसके पात्र नहीं हैं। 

प्रशासन ने कहा है कि जो समय रहते कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे उनसे राशन सामग्री की वसूली बाजार के भाव से की जाएगी। प्रशासन ने यह जानकारी अखबारों में प्रकाशित कर और दुकानों के बाहर पैम्फलेट चिपकाकर दे दी है. इसके अलावा ग्राम प्रधान द्वारा गांवों में डुग्गी पिटवा कर भी जानकारी दी जा रही है।