पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग, बाल बाल बचा पेट्रोल पंप

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना रेउसा क्षेत्र में रेउसा बहराइच मार्ग पर भरथा पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में अचानक आग लगने से मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। और वही प्राप्त जानकारी अनुसार दिनेश पुत्र भगौती प्रसाद निवासी राजापुर कला थाना रेउसा किसी काम से रेउसा गए थे। और वहाँ से वापस जाते समय भरथा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के बाद जैसे ही मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने लगे। तभी अचानक गाड़ी के इंजन में आग लग गई । और मोटरसाइकिल जलने लगी।  

और वही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बेचने वाले लोगों ने आग न बुझाकर मोटरसाइकिल को धक्का मार कर अपने पेट्रोल पम्प से दूर रेउसा बहराइच हाईवे की तरफ कर के पेट्रोल पंप पर आग लगने से बचा लिया । और सूत्रो के मुताबिक दिनेश अपनी जलती हुई मोटरसाइकिल को लेकर जैसे ही सड़क के किनारे पहुंचा। इसी बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और मोटरसाइकिल धू धू कर जलने लगी। और दिनेश जलती मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़कर अपने घर चला गया। और वही उपरोक्त मामले में रेउसा थाना प्रभारी ओपी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल जलने की सूचना मुझे नहीं है। अगर सूचना मिलती है तो जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।