ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में लम्बे समय से व्याप्त जन समस्याओं को दूर करने के लिए महमूदाबाद भाजपा विधायक आशा मौर्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर के महमूदाबाद विधायक ने सीएम को विकास से जुड़े कई मांगपत्र सौंप कर क्षेत्र मे विकास कार्यों की मांग की । और वही मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की हर जरूरत के लिये सरकार हमेशा तत्पर है।
और वही भाजपा विधायक आशा मौर्या ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की । और वही पर बात चीत करने के दौरान बताया कि महमूदाबाद क्षेत्र में लम्बे समय बाद भाजपा की जीत पर सबसे पहले शुभकामनाएं दी। और उसके बाद क्षेत्र के कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की । और विधायक ने बताया कि पूरे प्रदेश में आशा बहुओं और एएनएम के लिये आयुष्मान कार्ड योजना से आच्छादित करने की मांग की गई है। और महमूदाबाद सीएचसी में एक्सरे मशीन और जन औषधि केन्द्र की सुविधा की भी मांग की गई है।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में गौशालाओं के निर्माण की भी मांग की है। तथा विधायक ने बताया कि महमूदाबाद क्षेत्र को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिये 100 बेड का आधुनिक अस्पताल की मांग मुख्यमंत्री से की है। वही महमूदाबाद में एक आधुनिक अस्पताल बनाया जाना बेहद आवश्यक है। जिसके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर के मांगपत्र सौंप दिया है ।
इसके अलावा महमूदाबाद में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य एवं शारदा सहायक नहर पुल (नूरपुल ) का चौड़ीकरण, व बाइपास निर्माण आदि विकास कार्यों से सम्बंधित मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में विधायक आशा मौर्य ने बताया कि सीएम की तरफ से प्रत्येक मांगपत्र पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। और शीघ्र ही विधानसभा में विकास कार्य तेजी से शुरू हो जाएंगे।