सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर सेमिनार का आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। मिर्जापुर पोल स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा.) अखील अहमद ने कहा कि सरकार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर गंभीर है। इसके लिए लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। सेमिनार के मुख्य अतिथि आर.टी.ओ सहारनपुर श्री राधे श्याम ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटनाओ में कमी आएगी। विशिष्ठ अतिथि आर.टी.ओ सहारनपुर श्री आर पी मिश्रा ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि हमें स्कूल स्तर से ही बच्चों और युवाओं को सड़क के नियमों से अवगत कराना होगा। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोकल लॉ स्कूल के डीन डॉ वीर नारायण के द्वारा किया गया एवं आयोजक मंडल में ग्लोकल लॉ स्कूल की एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ अतीका बनो सहित असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मोहम्मद वाजिद ख़ान, डॉ मंजूर खान, डॉ वसीम अहमद, डॉ रेहान पाशा, सुश्री वैशाली एवं टीचिंग असिस्टेंट सुश्री रेशमा ताहिर और चांद उस्मानी रहें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर सतीश शर्मा, प्रिंसिपल ग्लोकल कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के डीन प्रोफेसर संजय कुमार ने सभी बच्चों को यातायात के नियम पालन करने की शपथ दिलाई। ग्लोकल विश्वविद्यालय के उप कुलपति। एवं रजिस्टर इंचार्ज प्रोफेसर सतीश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  मैनेजमेंट स्कूल के हेड डॉ विपिन, डॉ वसीम खान, डॉ यूसुफ सहित विश्विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।