जिलाधिकारी ने कोल्डस्टोरेज मालिकों के साथ बैठक कर गौशालाओं में सहयोग करने की अपील की

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

  कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सम्मानित जनों को दिए आवश्यक निर्देश। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गौवंशों का संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है जिसे सुइच्छा से स्वीकार करना हमारा नैतिक धर्म। उन्होंने सभी से अपील की आप सभी आगे बढ़ चढ़ कर सहयोग करें एवं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में भूंसा दान में दें और यदि संभव हो तो कुछ लोग समूह के रूप में अपनी निकटतम गौशाला को गोद भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक पूण्य का कार्य है  जिसे हम सभी किसी न किसी माध्यम से करते ही रहते हैं, जिसपर सभी कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा अपेक्षा से ज्यादा का सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया।

          जिलाधिकारी द्वारा उदाहरण देते हुए बताया कि जनपद में गौशालाओं के उद्धार हेतु सबसे बड़ा सहयोग एक दानी के रूप में  घमाइचमऊ के प्रधान द्वारा कुल 100 कुन्तल भूंसा दान कर दानदाता का एक स्तम्भ स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि दान के लिए पैसा नहीं दिल में स्थान एवं अच्छी सकारत्मक सोच होनी चाहिए। बैठक में सभी कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा गुरसहायगंज, गुगरापुर में वोल्टेज कम आने के कारण हानि होने की शिकायत की एवं ठठिया क्षेत्र में ट्रिपिंग की समस्या के चलते कोल्ड स्टोरेज के सही रूप में कार्य न करने की शिकायत की, जिसपर उन्होंने इस समस्या को शीघ्र निस्तारित कराये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  आर0एन0सिंह, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सहित कोल्ड स्टोरेज स्वामी उपस्थित थे।