आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे कैरिबियाई क्रिकेटर शिमरोन हेयमायर पहली पिता बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए आईपीएल से कुछ मैचों का ब्रेक भी लिया है। हेटमायर की पत्नी मां बनने वाली थी। ऐसे में वो आईपीएल का बायो बबल छोड़कर उनके पास पहुंचे और पिता बनने के बाद बच्चे की तस्वीर शेयर की है। इसके बाद लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। हेटमायर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अपने बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर लगाई इस स्टोरी में वो अपने बच्चे को गोद में लेकर झूला झुलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है और अपनी पत्नी के लिए लिखा है कि वो उनसे बेहद प्यार करते हैं। हेटमायर अपनी पत्नी निरवानी का साथ देने के लिए कुछ दिनों के लिए वेस्टइंडीज गए हैं। वो आईपीएल के प्लेऑफ मैच शुरु होने से पहले वापस अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। आरआर फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा था, "शिमरोन हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए आज तड़के गयाना वापस चले गए हैं। हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी निर्वाणी के साथ हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शिमरोन फिर मुंबई लौटेंगे और आईपीएल 2022 में अपने शेष मैचों के लिए रॉयल्स के लिए फिर से खेलेंगे। ऑल द बेस्ट, हेटी। एक पिता के रूप में इस बार हम आपके वापस आने के लिए बेताब हैं!"
इस सीजन में राजस्थान की तरफ से खेल रहे हेटमायर जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह टीम को अकेले दम पर कई मैच जीता चुके हैं। हेटमायर राजस्थान के मध्यक्रम को संभालने के साथ-साथ तेज गति से रन बना रहे हैं और मैच फिनिश कर रहे हैं। हेटमायर इस सीजन में 11 मैचों में 72.75 की औसत और 166.29 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 21 छक्के लगाए हैं।