गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे । जिसके क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई, आज दिनांक 16.05.2022 को थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अभियुक्त-पप्पू उर्फ निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त थाना इटियाथोक में पंजीकृत मु0अ0सं0-103/22 धारा 3(1)यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित था। अभियुक्त के विरुद्ध इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई।