इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में गुरुवार को Delhi Capitals ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन एक बात को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत विवादों में घिर गए। मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव ने इस मैच में तीन ओवर फेंके और इस दौरान 14 रन खर्चकर चार विकेट झटके। कुलदीप को चौथा ओवर करने का मौका नहीं दिया गया, जिसको लेकर ऋषभ पंत सवालों में के घेरे में हैं। पंत ने मैच के बाद इसको लेकर सफाई भी दी।
पंत ने मैच के बाद कहा, 'हमने सोचा था कि हम कुलदीप उनका आखिरी ओवर करवाएंगे, लेकिन फिर गेंद काफी गीली रहने लगी। इसके अलावा मैं चाहता था कि विरोधी बल्लेबाजों के लिए गेंद का पेस भी बदला जाए। इसलिए मैं अटैक में तेज गेंदबाजों को लेकर आया, लेकिन यह रणनीति काम नहीं की।' कुलदीप ने 14 ओवर के बाद गेंदबाजी ही नहीं की।
पंत ने इस दौरान ललित यादव, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, 14 से 19 ओवर के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने काफी रन लुटा दिए। पंत की कप्तानी की यह बात क्रिकेट एक्सपर्ट्स समेत क्रिकेट फैन्स को समझ नहीं आई। कुलदीप जिस तरह की लय में थे वह पांच या छह विकेट भी ले सकते थे।