देश में अव्वल आने पर मेधावी छात्र को किया सम्मानित

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

खागा/फतेहपुर। माँ गौरा शिक्षा सदन की कक्षा दसवीं के छात्र ने देश भर के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद एवं प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस बच्चे को स्कूल प्रशासन ने सम्मानित किया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की वेलासिटी टीम ने 20 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान विषयक कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की थी। हिन्दी में लिखी गई कहानियों में माँ गौरा शिक्षा सदन , खागा के छात्र उदय प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय विद्यालय अहमदाबाद की छात्रा मानसी सिंह दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर , खागा के प्रबोध पाल तीसरे स्थान पर रहे। टॉप टेन की सूची में पहला , चौथा और सातवाँ स्थान पाकर माँ गौरा शिक्षा सदन खागा के प्रतिभागियों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज की। विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह , सांस्कृतिक प्रमुख केदारनाथ शुक्ल , गिरिजा सिंह , सरिता मिश्रा एवं सिद्धार्थ नारायण त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र उदय प्रताप सिंह और उनके पिता को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों एवं गणमान्य, व्यक्तियों ने इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामना दी।