जनपद में यातायात सुगम करने हेतु हटवाया गया अतिक्रमण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के थाना हरगांव, बिसवां, महमूदाबाद तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को हटवाकर कराया गया कब्जा मुक्त। और वही थाना हरगांव, बिसवां, महमूदाबाद एवं कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा क्रमशः कस्बा हरगांव चौराहे पर खीरी- लहरपुर रोड पर, कस्बा बिसवां में बड़े चौराहे पर, कस्बा महमूदाबाद तथा आँख अस्पताल से लालबाग चौराहा व लालबाग चौराहा से जिला अस्पताल में दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। उक्त अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटवाया गया। और कब्जा की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौके पर मौजूद रहे।