सालपुर ( गोंडा) । यूपी मिशन शक्ति अभियान को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2 अप्रैल 2022 से मिशन शक्ति अभियान को महिला सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों को और सक्रिय एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्कूल-कॉलेज, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जी के द्वारा गृह विभाग से 100 दिन का कार्य योजना के तहत प्राथमिकताएं तय कर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो टीम कोतवाली देहात द्वारा थाना कोतवाली देहात के सालपुर सेमरा ग्राम पंचायत के चौबेपुरवा प्राथमिक विद्यालय तथा चौबपुरवा गांव ,सालपुर सेमरा गांव में चौपाल लगाकर व आसपास के क्षेत्र मे भ्रमण कर बालिकाओं/ महिलाओं को जागरूक किया व आत्मरक्षा के गुण भी बताए । सालपुर सेमरा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल हेमलता, महिला कांस्टेबल प्रिया सिंह पूनम श्रीवास्तव ,अंजली श्रीवास्तव सेजल सोनी, काजल सोनी, राजकुमारी, देव मती, श्री सोनी, रानी सोनी आदि दर्जनों महिलाएं व बच्चियां उपस्थित रहीं ।