अंग्रेजी प्रश्न-पत्र निरस्त होने से हडकंप, नगर मे चरमराई यातायात व्यवस्था

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

लालगंज, प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की परीक्षा मे बुधवार को इण्टरमीडिएट मे अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र लीक होने से हडकंप मच गया। द्वितीय पाली मे होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा को लेकर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे स्थित परीक्षा केन्द्रो पर अधिकांश परीक्षार्थी पहुंच गये थे। दिन मे करीब एक बजे सूचना आयी कि बलिया मे यह पेपर लीक होने के कारण अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई। तहसील क्षेत्र के उन्चास परीक्षा केन्द्रो पर यह सूचना आते ही परीक्षार्थियों के चेहरे पर निराशा देखी गयी। स्थानीय राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि पेपर लीक होने की जानकारी होने पर परीक्षार्थियों को घर भेज दिया गया। इधर अचानक परीक्षा निरस्त होने से नगर के नेशनल हाइवे पर परीक्षार्थियों की एकाएक उमड़ी भीड़ को लेकर भारी जाम लग गया। कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज तथा राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज गेट पर घण्टो जाम की स्थिति बनीं रही। वही सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के भी परीक्षा केन्द्र होने के नाते नहर मार्ग से भी वाहनो का निकलना दूभर हो गया दिखा। यहीं नही तहसील तथा कोतवाली के सामने भी बड़े व छोटे वाहनो का जमावड़ा घंटो यातायात व्यवस्था बाधित किये दिखा। इससे तहसील आये वादकारियों तथा अधिवक्ताओं को भी परेशानी का सामना करते देखा गया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मार्ग जाम समाप्त हो सका।