अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गयी विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ शिवमूरत यादव के नेतृत्व में थाना बरगढ़ पुलिस टीम ने दिनाँक-15/16.04.2022 को ग्राम मुरका में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 चोरों को चोरी की गयी विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।

थाना बरगढ़ अन्तर्गत ग्राम मुरका में स्थित अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापी श्रीमती आशा देवी के पति काशीराम जायसवाल पुत्र सुमेश्वर प्रसाद जायसवाल निवासी सरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि दिनाँक-15/16/2022 की रात्रि में अंग्रेजी शराब की दुकान के ऊपर लगी। 

सीमेन्ट की चादर को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान में रखी 01 पेटी 8 PM, मैकडवल व्हिस्की हाफ 02 पेटी, ऑफीसर च्वाइस ब्लू क्वार्टर 01 पेटी, बैगपाइपर क्वार्टर 01 पेटी सहित अन्य ब्रान्ड की शराब चोरी कर ली गयी है, इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 23/2022 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पतारशी सुरागरशी कर चोरी की घटना का सफल अनावरण करने में सफलता प्राप्त करते हुए अभियुक्त (1) आशीष पुत्र रमेश आदिवासी (2) विनय कुमार उर्फ भण्डारी पुत्र रमेश हरिजन निवासीगण कन्धरा मजरा ओबरी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट (3) ओमप्रकाश उर्फ लाला पुत्र रामभवन आदिवासी निवासी पनिहाई मजरा सेमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को चोरी की 01 पेटी ऑफीसर च्वाइस क्वार्टर, एक पेटी बैग पाइपर क्वार्टर, 08 बोतल 08 pm फुल, मैकडवल हाफ 10 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

बरामदगीः-

1. ऑफीसर च्वाइस क्वार्टर 01 पेटी (48 अदद क्वार्टर)

2. बैग पाइपर क्वार्टर 01 पेटी (48 अदद क्वार्टर)

3. 08 अदद बोतल 08 pm फुल 

4. मैकडवल हाफ 10 अदद बोतल

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

(1) आशीष पुत्र रमेश आदिवासी निवासी कन्धरा मजरा ओबरी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट

(2) विनय कुमार उर्फ भण्डारी पुत्र रमेश हरिजन निवासी कन्धरा मजरा ओबरी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट 

(3) ओमप्रकाश उर्फ लाला पुत्र रामभवन आदिवासी निवासी पनिहाई मजरा सेमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट

बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1.उ0नि0 प्रभूनाथ यादव थाना बरगढ़

2. आऱक्षी शिवम मिश्रा

3. आरक्षी चन्दन विश्वकर्मा

4. आरक्षी मनीष द्वितीय