वीकेंड पर बनाएं रिवर राफ्टिंग का प्लान, जाएं इन जगहों पर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

एडवेंचर लवर्स को रिवर राफ्टिंग काफी पसंद आती है। बीते सालों में रिवर राफ्टिंग को काफी लोकप्रियता मिली है। भारत में कई फेमस रिवर राफ्टिंग प्लेस हैं जहां कोई भी जा सकता है। अगर आप भी रिवर राफ्टिंग के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप जा सकते हैं।

रिवर राफ्टिंग के लिए जगह 

1) कुल्लू मनाली

मनाली में रिवर राफ्टिंग करने का अलग मजा है। ये जगह व्हाइट वॉटर राफ्टिंग के लिए फेमस है। राफ्टिंग के दौरान आप यहां के खूबसूरत नजारों को भी एंजॉय कर सकते हैं। पिरडी से शुरू होती ये राफ्टिंग बजाउरा, भुंतार, मौहाल और कातरैन को कवर करती है। इस जगह पर राफ्टिंग के लिए मई से जुलाई का महीना अच्छा है। 

2) यमुना रिवर, उत्तराखंड

यमुना नदी में राफ्टिंग करने का अलग मजा है, ये राफ्टिंग करने में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक अनुभवी राफ्टर हैं या नहीं, आप राफ्टिंग को एंजॉय कर सकते हैं। इस राफ्टिंग को दो हिस्सों में डिवायड किया है। एक नैनबाग से जुड्डो और दूसरा यमुना ब्रिज से जुड्डो शामिल हैं। हालांकि, नैनबाग से जुड्डो राफ्टिंग के लिए सबसे फेमस है। यहां राफ्टिंग के लिए सितंबर से जून का महीना बेस्ट है।

3) तीस्ता नदी, सिक्किम

तीस्ता नदी एक प्वाइंट पर रंगित नदी से मिलती है और एक ऐसा स्थान बनाती है जो अनुभवी राफ्टरों के लिए एकदम सही है। यहां आने वाले रैपिड्स बहुत चैलेंजिंग होते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से जून का माना जाता है।

4) ब्रह्मपुत्र नदी, अरुणाचल प्रदेश

अगर आप दोस्तों संग वास्तव में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको ब्रह्मपुत्र नदी में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाना चाहिए, ये राफ्टिंग तुतिंग से शुरू होकर पासीघाट पर खत्म होती है। राफ्टिंग का एक्सपिरियंस काफी रोमांच से भरा होगा क्योंकि आप अरुणाचल प्रदेश के हरे और नीले पहाड़ों से घिरे होंगे। सितंबर से जून का महीना रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।

5) ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग का हब माना जाता है। यहां स्ट्रेच को चार भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश तक 9 किमी, शिवपुरी से ऋषिकेश तक 16 किमी, मरीन ड्राइव से ऋषिकेश तक 24 किमी और कौड़ियाला से ऋषिकेश तक शामिल हैं, जो 36 किमी को कवर करता है। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप किस स्ट्रेच को चुनते हैं।