बलिया। आर एन सी महाविद्यालय सैदपुरा के छात्र स्मार्टफोन पाकर प्रफुल्लित हुए। बीए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के कौशल एंव तकनीकी विकास के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए गये स्मार्टफोन का वितरण नोडल अधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार तिवारी के उपस्थिति मे मुख्य अतिथि दिनेश पाठक ने स्मार्ट फ़ोन वितरित किया । अपने संवोधन में नोडल अधिकारी डाक्टर अंजनी कुमार तिवारी ने कहा कि आज के डीजीटल समय में छात्रों की प्रतिभा के बहुमुखी विकास एव्ं तकनीकी प्रज्ञान के लिये स्मार्टफोनआवश्यक है और हमें उम्मीद है छात्रों को पढ़ाई में इससे काफी सुविधा मिलेगा।260छात्रों को पहले दिन स्मार्टफोन बितरण हुआ।इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक विद्या सागर वर्मा,प्रवीण सिंह,गोपाल जी ,अमितजी, राजकुमार जी प्राध्यापिका कोमल सिंह, अश्वनी ओझा,प्रियंका सिंह साथ ही स्याम मोहन कमलदेव वर्मा ,सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज विकास यादव कमेश्वर सुरेन्दर सभी उपस्तिथ रहे ।
आर. एन. सी. महाविद्यालय सैदपुरा के छात्र स्मार्टफोन पाकर हुए खुश
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क