शताब्दी प्रकाश उत्सव पर प्रभातफेरी निकाली

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सहारनपुर। सिखों के नोवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश के 400 वर्ष पूरा होने पर 401वाँ प्रकाश पर्व पूरी दुनिया मे श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है वहीँ भारत मे भी मुख्य आयोजन 20 व 21 अप्रेल को लाल किले पर आयोजित होगा जिसमे दुनिया के प्रसिद्ध 400 रागी  जथे संगत को कीर्तन से निहाल करेंगे और इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे इस उपलक्ष मे आज सहारनपुर के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल कमेटी एवं गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा से प्रात 5 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जो गुरुबानी का कीर्तन करती हुई । 

गुरुद्वारा रोड, सुभाष नगर पटेल नगर होते हुए मैदा मिल फाटक के पास गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल पहुंची, प्रभात फेरी का स्वागत जगह जगह तो हुआ ही और स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ उसजे बाद स्कूल मे दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध अखंड कीर्तनी जथे भाई रविंद्र सिंह जी ने संगत को गुरबानी से निहाल किया, कार्यक्रम की समाप्ति पर लंगर वितरण हुआ संचालन स्कूल समिति के असिस्टेंट मैनेजर एम पी सिंह चावला ने किया ।

 उन्होंने बताया की इसी उपलक्ष मे दिनांक 21 अप्रैल शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक गुरुद्वारा सिंह सभा मे विशेष धार्मिक आयोजन होगा जिसमे स्वर्ण मंदिर अमृतसर के प्रसिद्ध जथे भाई नरेंदर सिंह जी संगत को निहाल करेंगे और लंगर वितरण भी होगा आज इस मोके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान बलबीर सिंह धीर, दलजीत कोचर, गुरविंद्र कालड़ा गुरु तेग बहादुर स्कूल के मैनेजर गुरमीत खरबन्दा, एम पी सिंह चावला, कुलवंत भाटिया, बेअंत सिंह, हरमीत पाहुजा, बलबीर सिंह, सुरप्रीत चावला, गुरप्रीत बत्रा, मंदीप दुआ, राजिंदर खरबन्दा, सोनी, हरीश, दलबीर सिंह, स्कूल प्रिंसिपल एवं स्टाफ सहित सेंकड़ो की संख्या मे संगत  मौजूद रही।