अग्रवाल एकता मंच की बैठक सम्पन्न

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। अग्रवाल एकता मंच की एक आवश्यक बैठक जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बढ़ती महंगाई व व्यापारियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि देश में महंगाई चरमसीमा पर पहुंच गयी है। बढ़ती महंगाई का मुख्य कारण पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में तेजी से के साथ इजाफा होना है। उन्होंने कहा कि जब जब भी पेट्रो पदार्थों की कीमतों में तेजी हुई तो महंगाई अपने आप बढ़ जाती है, क्योंकि देश में ज्यादातार कारोबार ट्रकों द्वारा किया जाता है। तेल की कीमतें बढ़ेगी तो स्वभाविक है खादय पदार्थाें व अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ेगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने का काम करे।

कोषाध्यक्ष संदीप बसंल व महामंत्री वीरेन्द्र मोहन मित्तल ने कहा कि आज व्यापारी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है, क्योंकि आये दिन व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि सरकार व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ताकि व्यापारियों के साथ होने वाली लूट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में असिल सिंघल, पीयूष, आकाश, अभिषेक, मुकुल, रेशू, अरविन्द मित्तल, अंशुल, अर्पण, निशान्त, अनुज अग्रवाल, अनुज बसंल आदि मौजूद रहे।