ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ०प्र० लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर.पी. सिंह द्वारा मानव तस्करी तथा महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों को रोकने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में नियुक्त विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों को मा० न्यायालय द्वारा पॉक्सो केस के जुनैद बनाम राज्य निर्णय में दिये गये निर्देशों को भली-भाति अनुपालन करे तथा विभिन्न स्टेक होल्डर्स के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए कल दिनांक 29.03.2022 को जनपद के पुलिस लाइन सभागार में प्रशिक्षित किया गया।
बैठक में पॉक्सो एक्ट की विवेचना सम्बन्धी बारीकियों, मेडिकल केयर एवं आयु निर्धारण परीक्षण संबंधी तथ्यों के बारे में चर्चा की गयी। पॉक्सो एक्ट में पड़ने वाली बेल एप्लिकेशन पर कार्यवाही के संबंध में जुनैद बनाम राज्य केस के बारे में समस्त स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। एवं जनपद में मानव तस्करी एवं गुमशुदा बच्चों के विभिन्न पहलुओं पर तत्परता से कार्य करने के बारे में कार्य योजना लागू करने हेतु चर्चा की गयी।
मीटिंग की अध्यक्षता नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, राजू कुमार साव, उपाधीक्षक SJPU नोडल अधिकारी, यूनिसेफ से अनिल कुमार द्विवेदी व एस0 जे0 पी० यू० / ए० एच० टी० यू० प्रभारी निरी0 अफसर परवेज ने किशोर न्याय अधिनियम का प्रशिक्षण दिया। मीटिंग में जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व एक-एक उपनिरीक्षक एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, श्री संजय शुक्ला, श्री दिलीप अवस्थी विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री सर्वेश शुक्ला 1098 चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि और सीडब्ल्यूसी, डिप्टी सीएमओ उप श्रमायुक्त, एवं एनजीओ शाखा मौजूद रहे तथा समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।