चोरी के ट्रांसफार्मर समेत छ: अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर  : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में उतरौला पुलिस द्वारा चोरी का एक अदद ट्रान्सफार्मर (विद्युत विभाग का), एक अदद चार पहिया वाहन पिकअप टाटा मैजिक व एक अदद लोहे का एंगल एवं एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है। 01.30 बजे थाना कोत0 उतरौला जनपद बलरामपुर के उ0नि0 श्री विपुल कुमार पाण्डेय मय फोर्स के रात्रि गश्त व देखभाल क्षेत्र के दौरान वहद ग्राम बजरमुण्डा में मुख्य मार्ग पर पिपरा राम की तरफ से एक गाड़ी आती दिखाई दी जो संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चेक किया गया तो उक्त वाहन पर विद्युत विभाग का ट्रान्सफार्मर लदा था जिसे चोरी करके अभियुक्तगणों द्वारा ले जाया जा रहा था । अभियुक्तगणों एवं वाहन की तलाशी करने पर वाहन में एक अदद लोहे का एंगल तथा अभियुक्त रूपेश कुमार पाण्डेय के कब्जे से एक अदद 12 बोर तमन्चा एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है। विदित हो कि अभियुक्तगण रूपेश कुमार पाण्डेय, निजाम अली, शिव चरण वर्मा एवं अजमत अली विद्युत विभाग में प्राइवेट कार्य करते हैं जिसका लाभ उठाकर अभियुक्तगण विद्युत विभाग का ट्रान्सफार्मर चोरी करके ले जा रहे थे। गिरफ्तारकर्ता टीम में उ0नि0 विपुल कुमार पाण्डेय, कां0 प्रदीप कुमार,कां0 धर्मेन्द्र कुमार,कां0 मुकेश कुमार गुप्ता ,लकां0 अभिषेक सिंह,कां0 राहुल पटेल मौजूद रहे।