एके शर्मा ने मऊ के बिजली अधिकारियों की कसी पेंच, जेई सस्पेंड, भेजा दूत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

-वर्चुअल समीक्षा के दौरान बिजली की बदहाली पर मिल रही शिकायत पर हुए खफा

-आपूर्ति में आंख-मिचौली खेलने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंताओं को फटकारा 

मऊ जनपद में बिजली के लिये मचे हाहाकार की गूंज आखिरकार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तक पहुंच गई। उन्होंने बिजली की दुर्व्यवस्था को लेकर सोमवार को शक्तिभवन में पूर्वांचल डिस्काम की वास्तविकता जानने को वर्चुअल समीक्षा की। दशा सुधारने को बिजली अधिकारियों की पेंच कसी। लापरवाही पाए जाने पर जेई को सस्पेंड कर दिया। मऊ जिले में बिजली आपूर्ति में आंख-मिचौली खेल रहे तीनों अधिशासी अभियंताओं की जमकर फटकार लगाई। कहा कि आपूर्ति की व्यवस्था नहीं सुधरी तो खैर नहीं होगी। 

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत एवं सुझाव लिया। इसमें मऊ के जेई की लापरवाही सामने आई। इस पर जेई पर निलंबन की गाज गिरी। अधिशासी अभियंता को विद्युत आपूर्ति ठीक तरीके से सुनिश्चित न करने पर कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिया कि जमीनी स्तर पर कार्य करें एवं क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें। ऊर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंता को मोबाइल टीम बनाने एवं इसे जीपीआरएस से मॉनिटर करने को भी कहा। 

शर्मा ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप शेड्यूल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने का फरमान जारी किया।उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करने की भी बात कही।

दशा सुधारने को भेजा दूत 

एके शर्मा अपने गृह जनपद में बिजली की दुर्व्यवस्था की दशा सुधारने को 26 अप्रैल को दूत के रुप में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग को मंगलवार को मऊ भेजा। वह शाम को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपूर्ति बेहतर बनाने का ग्राउंड तैयार करेंगे। जिलाधिकारी ने उनके ठहरने के लिये लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला देने को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को निर्देशित किया है।