बाबा साहेब एक महान शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री एवं समाज सुधारक थे: प्रो.अखील अहमद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ग्लोकल यूनिवर्सिटी में हर्षाेल्लास से मनाई गई डॉ. अम्बेडकर जयंती

सहारनपुर। ग्लोकल यूनिवर्सिटी में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अंबेडकर की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्लोकल विवि के कुलपति प्रोफेसर (डा.) अखील अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब एक महान शिक्षाविद् , अर्थशास्त्री एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा व कौशल से असमानता के खिलाफ पूरी जीवन संघर्ष किया। उपकुलपति डॉ सतीस शर्मा ने भी डॉ अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। 

इस कार्यक्रम का संयुक्त संचालन कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद वाजिद ख़ान एवं सह-संयोजक डॉ वसीम अहमद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोकल लॉ स्कूल के डीन डॉ. वीर नारायण द्वारा की गई।

इस अवसर पर ग्लोकल लॉ स्कूल द्वारा ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एन के गुप्ता एवं उपकुलपति डॉ. राव ने प्रतियोगिता के शीर्षक (सीवर लाइन में सफाई के दौरान सफाईकर्मीयों की मौत) के महत्त्व पर पर प्रकाश डाला।

 प्रतियोगिता के संपन्न होने के उपरांत छात्रों को पुरस्कार दिया गया। विधि अधिकारी रेशमा ताहिर एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अतीका बनो ने प्रतियोगिता के जज की भूमिका निभाई एवं असिस्टेंट प्रोफेसर वैशाली एवं टीचिंग एसोसिएट चांदनी द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई। अंत में एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मंजूर खान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में विश्विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।