कंगना रनौत की मेजबानी में हाल फिलहाल टीवी का सबसे चर्चित शो लॉकअप से जुड़े आये दिन कुछ न कुछ किस्से आते रहते है। पहले ही दिन से सुर्खिया बटोर रहा ये शो अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से लोगो का दिल जितने में कामयाब रहा है। कंटेस्टेंट के हर वीक नए नए खुलते राज और उनके बिच की नोक झोंक लोगो दर्शको को बांधने में कामयाब रही है। इसी शो के एक कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा इस हफ्ते शो से बहार हो गए है। उन्हें पायल रोहतगी और अली मर्चेंट से काम वोट मिले जिसकी वजह से उन्हें बहार का रास्ता दिखा दिया गया है। शो से बाहर आते ही अली ने कह दिया कुछ ऐसा की सभी दर्शक हो गए हैरान।
दरअसल शो से बाहर आते ही करन ने अपने इंस्टाग्राम पर किया लाइव सेशन। बस फिर क्या था उन्होंने कह दिया की अच्छा हुआ वो शो से बाहर हो गए क्यूंकि शो दिन ब दिन गन्दा होता जा रहा है। करन यही नहीं रुके उन्होंने एक फैन के पूछने पर ये भी बता दिया की लॉक उप शो का विनर कौन होगा। करन ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुनव्वर शो को नहीं जीतेंगे हां वो शो के फाइनल तक जरूर जायेंगे लेकिन शो को पायल रोहतगी या अजमा फल्लाह या शिवम् शर्मा में से कोई एक जीतेगा।
आपको बता दे कि शो के दौरान एक टास्क में मुनव्वर ने करन को कुछ ऐसा कह दिया था जिसकी वजह से करन कि मुनव्वर से नहीं बानी और उन्हें उस बात का बहुत बुरा लगा था। टास्क के दौरान मुनव्वर ने कहा था कि करन कई रियलिटी शोज में गए है लेकिन आज तक एक भी शो नहीं जीते। वह एक लूजर हैष्। करन को वह बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी थी। हालाँकि करन के इस स्टेटमेंट से दर्शक इत्तेफाक नहीं रखते क्यूंकि ज्यादातर फैंस लॉकअप शो को मुनव्वर की वजह से ही देख रहे है।
आपको बता दे शो के दौरान कई बार करन मुसीबत में भी पड़े है। उन्होंने शो की कंटेस्टेंट शायिशा को कुछ आपत्तिजनक बाते बोली थी जिसके बाद उन्हें विवाद का सामना करना पड़ा था। करणवीर बोहरा टीवी का जाना माना नाम है और लॉकअप शो से पहले वह बिग्गबॉस में भी शिरकत कर चुके है। हालाँकि वह इस शो में ज्यादा टाइम तक नहीं टिक पाए थे।