सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था और लोगों की सराहना की

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

चित्रकूट...रामनवमी चित्रकूट गौरव दिवस पर शामिल होने आए मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था और लोगों को सराहा वा उनका सम्मान किया मुख्यमंत्री ने चित्रकूट का गौरव बढ़ाने वाले लोगों का सम्मान किया 11 चित्रकूट की प्रमुख संस्थाओं ने संकल्प लिया अखिल विश्व गायत्री परिवार की और गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक राम नारायण त्रिपाठी ने मंदाकिनी स्वच्छता का संकल्प लिया । 

वही कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कामदगिरि स्वच्छता संरक्षण का वचन सीएम को दिया अध्यक्ष ने परिक्रमा में कामदगिरि की तलहटी पर हरियाली सफाई के लिए भी शपथ ली जिला अधिकारी सतना अनुराग वर्मा पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एसडीएम पीएस त्रिपाठी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह स्वच्छता एवं स्वच्छता एवं अतिक्रमण प्रभारी प्रभात सिंह जी कामदगिरि स्वच्छता समिति के पदाधिकारी गणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सभी ने आभार जताया। 

मध्य प्रदेश प्रशासन की बहुत ही अच्छी पहल रही समाज सेवा से जुड़े हुए लोगों का सम्मान होना एक गर्व की बात है इससे समाज में समाज सेवा करने वालों का आत्मबल मजबूत होगा महासचिव शंकर यादव अंजू वर्मा राजेंद्र त्रिपाठी गया प्रसाद द्विवेदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,ने कामदगिरि स्वच्छता समिति को जो सम्मान दिया उसके लिए कामदगिरि स्वच्छता समिति चित्रकूट की जनता की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार कामदगिरि स्वच्छता समिति संगठन के पदाधिकारी मुख्य संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ राम नाथ त्रिपाठी अध्यक्ष राकेश केसरवानी महासचिव शंकर यादव  उपाध्यक्ष अंजू वर्मा राजेंद्र त्रिपाठी सभी लोगों ने मुख्यमंत्री  का आभार प्रकट किया।