जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षय रोग, संचारी रोग, एयरपोर्ट निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की गई समीक्षा बैठक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में क्षय रोग, संचारी रोग, एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति, वी0 एच0 एस 0एन 0डी0, कुपोषण (सैम- मैम) रूर्वन मिशन के अंतर्गत निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा हवाई पट्टी के कार्यो की समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने कहा जो बाउंड्री वाल के कार्य अभी अधूरा है उसको पूरा कराएं उन्होंने इंटर्नेट, पानी, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, मौसम विभाग की हेड ऑफिस आदि व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि  कोई भी कार्य सोच विचार कर करें पूरी प्लानिंग के साथ ऐसा ना हो कि बाद में कोई परेशानी हो उन्होंने यह भी कहा कि इसको समय से पूरा कराएं।  

स्टाफ जो है उनको सेना की तरह तैयार रखें  सभी फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी लगे रहेंगे तो आग नहीं लग पाएगी। आप लोग जंगल के अधिकारी हैं इसको देखना आपका जिम्मेदारी है। पेयजल से संबंधित उन्होंने कहा जो शिकायत आती है उसको नोट करें उन्होंने कहा कि जहां पानी की किल्लत ज्यादा है वहां टैंकर भिजवाए एवं एक रजिस्टर भी रखे जिससे उसको नोट करें। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए  गांव में टैंकर जा रहा है कि नहीं इसको रिव्यू करते रहें आप लोग आगे प्लान करके इसकी व्यवस्था करें। 

किसी को पानी की समस्या तो हो इस नंबर 298090 पर कॉल करें। दस्तक अभियान के अंतर्गत उन्होंने कहा कि स्थिति खराब है उन्होंने यह भी कहा जो नीचे के वर्कर है  उनके द्वारा इसका प्रचार प्रसार करें उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई बारिश से पूर्व जल्द से जल्द कराएं एवं एंटी लारवा का छिड़काव भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी एवं आशा का सामंजस्य होना चाहिए। कृषि विभाग के अंतर्गत उन्होंने कहा कि झाड़ियों  से  भी इंफेक्शन फैलता है उन्होंने यह भी कहा कि सूअर पालकों के साथ एक मीटिंग करा कर उनको बताएं तथा सूअर बालों को रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखा जाए। 

वैक्सीनेशन के अंतर्गत उन्होंने ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन 19 हजार लगभग हो गया है उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कम हो रहा है जिसकी समस्या मोटिवेशन की कमी है उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रसार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द आप लोग कराये। 

आप एबीएसए के साथ मिलकर प्लानिंग कराएं तभी लक्ष्य की प्राप्त हो सकती है। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष आप लोग अभी पीछे हैं उन्होंने बताया कि 19204 रजिस्ट्रेशन हो गया है कहां कि आप लोग घर-घर जाकर कार्य करें उन्होंने यह भी कहा कि आप ए0बी0एस0ए0 के साथ सुबह बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करें एवं हाउसहोल्ड अभियान के तहत कार्य करें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रूर्वन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा किए जिसमें रूर्वन ऑडिटोरियम मल्टीपरपज कांप्लेक्स का निर्माण, विकासखंड मऊ परिसर में रबर उद्यमिता प्रशिक्षण विकास केंद्र का निर्माण का रूर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र, सोनेपुर ग्राम पंचायत छिवलाहा में पर्यटन सुविधा केंद्र, कल्सटर की ग्राम पंचायत कसाई में मॉडल आगनबाडी केंद्र का निर्माण, क्लस्टर  की ग्राम पंचायतों में मॉडल आगनबाडी केंद्र का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में जननी सुरक्षा वार्ड का निर्माण, क्लस्टर की ग्राम पंचायत मंडोर में इंटरलॉकिंग ईट के निर्माण हेतु सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए मिनी उद्योग की स्थापना, ग्राम पंचायत सेसासुबकरा में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पुष्टाहार उत्पादन केंद्र की स्थापना का कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में अप्रोच रोड नाली एवं अस्पताल परिसर में इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य, क्लस्टर  की ग्राम पंचायत का सहाई में बरात घर का निर्माण आदि बिंदु पर समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि जो कार्य कार्यदाई संस्थाओं को दिया गया है अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय से पूर्ण करें उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार की मंशा अनुरूप कार्य समय से पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  अमिता आसेरी, अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, परियोजना निर्देशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी  तुलसीराम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।