आखिर डिलीवरी से पहले भारती सिंह को क्यो सता रहा हैं ये अनजान डर, वजह सुनकर रह जाएंगे दंग

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह मां बनने वाली है। भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ही इस बात को लेकर काफी खुश है। दोनों ने अपनी खुशखबरी अपने फैंस के साथ भी शेयर की थी। अब भारती और हर्ष के घर किसी भी वक्त किलकारी गूंजने की न्यूज मिल सकती है। हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती सिंह खूब एक्टिव और लगातार शूटिंग कर रही थी। लेकिन अब डिलीवरी डेट के पास आ जाने के बाद भारती ने काम से ब्रेक ले लिया है। सभी को अपने जोक्स से हंसाने वाली भारती को शायद ही कभी किसी ने डरा हुआ देखा होगा लेकिन जैसे जैसे डिलीवरी का दिन पास आ रहा है वैसे-वैसे भारती को भी हर न्यूली मॉम की तरह डर लग रहा हैं। 

इस बात का खुलासा खुद भारती ने किया है। हाल ही में एक लाइव चौट के दौरान जब भारती से उनके प्रेंग्नेसी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया कि वो नर्वस और डरी हुई हैं साथ ही भारती ने ये भी बताया कि उनका बच्चा कैसा होने वाला है। भारती ने अपनी प्रेंग्नेसी पर बात करते हुए कहा कि मैं डरी हुई हूं. मेरी डिलीवरी डेट नजदीक है। हर्ष और मैं बच्चे के बारे में बात करते हैं और हमें लगता है हमारा बच्चा बहुत फनी होने वाला है क्योंकि हम दोनों ही फनी हैं। भारती और हर्ष के साथ उनके फैंस भी नन्हे मेहमान के दुनिया में आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

 लेकिन इसी बीच अचानक सोशल मीडिया पर भारती की प्रेंग्नेसी को लेकर ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर भारती के बेटी को जन्म देने की खबरें काफी तेजी वायरल हो रही थी। इन खबरों के फैलने के बाद भारती सिंह ने सोशल मीडिया लाइव आकर सभी को सच्चाई बताई भारती ने लाइव में कहा, मुझे मेरे चाहने वालों से मैसेज और कॉल आ रहे हैं, जो मुझे बधाई दे रहे हैं। ऐसी खबरें वायरल हुईं कि मैंने बेटी को जन्म दिया है, लेकिन ये सच नहीं है। मैं खतरा खतरा के सेट पर हूं। 

अभी 15-20 मिनट का ब्रेक हुआ है, तो मैंने तय किया कि मैं सोशल मीडिया पर लाइव आकर सच्चाई बता दूं कि मैंने बेबी को जन्म नहीं दिया है और अब भी काम कर रही हूं। बता दें कि शुक्रवार को भारती का सेट पर शूट का आखिरी दिन था। कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले है। प्रेग्नेंसी के दिनों में हर्ष ने भारती का काफी ध्यान रखा है। अप्रैल के पहले हफ्ते में किसी भी वक्त भारती की डिलीवरी हो सकती है।