बांदा। 39 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया था। नवेली बुंदेली अनूठी पहल की शुरुआत की गई थी। जिससे यह नवजात बच्चियां आगे चलकर इच्छा अनुसार अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगी जिससे कुछ लोग समझते हैं कि बच्चियां बोझ होती हैं तो इस अभियान के अंतर्गत बच्चियां बोझ नहीं बनेगी बल्कि पढ़ लिख कर अपने पैरों में खड़े होकर अपने जनपद के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगी। सांसद चित्रकूट बांदा आर0के0 सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अनूठी पहल के लिए जिलाधिकारी की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सांसद को अवगत कराया कि अभी तक जनपद में 3779 कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा चुका है। और 3779 कन्याओं को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है जिसमें दिन तारीख एवं समय का उल्लेख किया गया है। और 3779 कन्याओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। 3235 बच्चियों के जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा चुका है इसी प्रकार 730 नवजात बच्चियों के माता को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया जा चुका है।
और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ 1632 कन्याओं को जो सुपात्र हैं उनको दिया जा चुका है श्रम विभाग द्वारा 25000 तथा 50,000 का लाभ 210 कन्याओं को दिया जा चुका है और आज 6 नवजात बच्चियों का जन्म उत्सव केक काटकर महिला जिला अस्पताल में मनाया गया है। सीएमएस डॉ0 एस0एन0 मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत बंधन, अभिनंदन किया। इस दौरान महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।