कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट, हैरेसमेंट, पीछा और ताक-झांक करने का लगा आरोप

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गणेश आचार्य पर 2020 में दर्ज यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। दरअसल, एक महिला को-डांसर की ओर से दर्ज कराए गए मामले में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर सेक्सुअल हैरेसमेंट, पीछा और ताक-झांक करने का आरोप लगाकर एक आरोप पत्र दायर किया है। गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी। 

मामले की जांच कर रहे ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हाल ही में अंधेरी में संबंधित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की आदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है। अब कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी गई है। गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354ं, 354ब, 354क, 509, 323, 504, 506 और 34 के अंतर्गत चार्जशीट दर्ज की गई हैस वही, गणेश आचार्य से मामले पर बातचीत नहीं हो पाई। गणेश आचार्य पर एक को-डांसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे उन्होंने इनकार किया था। 

उन्होंने कहा था कि यह झूठ और आधारहीन बात है। हालांकि उनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। गणेश आचार्य ने मामले में महिला पर मानहानि का दावा भी ठोका था। महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा था कि उन्होंने गणेश आचार्य की बात मानने से इनकार कर दिया था और वह उनसे फेवर मांग रहे थे, नहीं देने पर वह उन्हें अपमानित करते थे और उन्हें अश्लील फिल्में दिखाते थे। महिला के अनुसार गणेश आचार्य ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे, जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। 

तब 6 महीने बाद इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दी। वहीं, महिला ने ये भी आरोप लगाया था कि जब उन्होंने एक मीटिंग में गणेश आचार्य का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि महिला सहायकों ने मारपीट करने के साथ ही उन्हें गालियां भी दीं, जिसके बाद ही उन्होंने पुलिस के पास जाने का फैसला लिया। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने एक वकील की मदद ली और केस दर्ज कराया।