बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 95वी जयंती पर बलिया ने श्रद्धा से स्मरण किया।कलेक्ट्रेट स्थित चंद्रशेखर उद्यान में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संघर्षों से निकल कर बलिया के एक गांव से निकला व्यक्तित्व युवा तुर्क बना रहा और अकेला सांसद भारत के प्रधानमंत्री पद पर बैठे।लोगों ने संस्मरण करते हुए कहा कि चंद्रशेखर जी नीचले तबके के लोगों के बारे आजीवन सोचते रहे और कैसे उनका विकास हो उसी पर काम भी करते रहे कहा करते थे मजदूर और युवा कल के भारत के निर्माणकर्ता हैं ।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 95वी जयंती पर लोगों ने श्रद्धा से किया स्मरण
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क