सीतापुर में धर्मस्थलों से उतारे गए 859373 लाउडस्पीकर, दिए गए सख्त निर्देश

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस/प्रशासन की अपील पर धर्मस्थलों/मन्दिरों/मस्जिदों आदि कई अन्य जगहों पर से लोगों ने स्वेच्छा से ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) को स्वयं उतारा। और  सीमित संख्या में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज मानक के अनुसार कम की तथा भविष्य में माo न्यायालय के निर्यात निर्णय का पालन करने सम्बन्धी शपथ पत्र भी दिया। तथा सीतापुर की विभिन्न सर्किलों में लाउडस्पीकर उतारे गये तथा लाउडस्पीकरों की ध्वनि मानक के अनुरूप कम करायी गयी।  

जिसमें सर्किलवार विवरण 1 नगर सर्किल 9452 ,2सदर सर्किल 12947, 3लहरपुर सर्किल 10853, 4बिसवां सर्किल 10248 ,5 महोली सर्किल 5012 ,6 सिधौली सर्किल 5861 ,7 मिश्रित सर्किल 13872 ,8 महमूदाबाद सर्किल 18028 सहित जनपद की सर्किलो में से कुल योग 859373 लाउडस्पीकर उतारे गये। और सभी थाना क्षेत्रों में स्थित धर्मस्थल मन्दिरों, मस्जिदों पर कार्यरत पुजारी एवं मौलवी आदि को लाउडस्पीकर के सम्बन्ध में एक शपथ पत्र भी लिया गया । शपथ पत्र के साथ साथ सभी को कई अहम दिशा निर्देश भी दिये गए ।