अंकित तिवारी परिवार के साथ दिल्ली के 5 स्टार होटल में बने बंधक, नहीं मिला खाना और पानी, बताई आप बीती

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

बॉलीवुड गलियारों से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पॉपुलर सिंगर अंकित तिवारी को एक होटल में बंधक की रखा गया। इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये किया। दरअसल, उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 4 घंटे तक पानी और खाना नहीं दिया और परिवार के साथ बंधक की तरह महसूस कराया, हालांकि होटल ने ही उल्टा उनपर कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

सिंगर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा को लेकर एक वीडियो डाला, जिसमें वह वह रुके बाकी लोगो के साथ खड़े हुए हैं और अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्हें सुना जा सकता है। घटना 20 अप्रैल 1.30 बजे की है। वहीं वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, श्होटल रॉयल प्लाजा में परिवार के साथ बंधक की तरह लग रहा है, घटिया एक्सपीरियंस। 5 सितारा होटल में न पानी है, खाने का ऑर्डर किए 4 घंटे हो चुके हैं। बाहर से खाना लाने की इजाजत नहीं है तो कोई दूसरा ऑप्शन नहीं, कुछ बोलो तो स्टाफ बाउंसर की धमकी दे रहा है।

 साथ ही वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि, रात के डेढ़ बजे हुए हैं और सब लोग एक ही समस्या को लेकर खड़े हुए हैं कि यहां बाहर से खाना लाने की इजाजत नहीं है और शाम को आठ बजे के बाद किसी को खाना नहीं मिल रहा है। पानी की बॉटल रूम तक नहीं भेज रहे हैं। वहीं स्टाफ भी बत्तमीजी कर रहा है, सभी लोग परेशान है।

 अंकित तिवारी ने भी वीडियो में अपनी समस्या का जिक्र किया कि, मेरी पत्नी और मेरी बच्ची भूखी सो रही है और यहां नीचे रिसेप्शन पर ड्यूटी ऑफीसर ही नहीं है। हर कोई होटल का स्टाफ एक दूसरे को कॉल ट्रांसफर कर रहें हैं और कोई फोन नहीं उठा रहा है। हालांकि वीडियो में बाकी लोग भी अपनी अपनी परेशानी का जिक्र कर रहे हैं। वही अब ट्विटर पर सब इस होटल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे है। लोगो का मानना है कि इस 5 स्टार होटल का लाइसेंस रद करा देना चाहिए।