कर्नलगंज, (गोण्डा) । स्थानीय तहसील क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम अवैध तरीके से बिक्री के लिए जा रहा 412 बोरा गेंहू उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मण्डी समिति के कर्मचारियों द्वारा गोंडा रोड पर तहसील के निकट पकड़ा गया। गेहूं लदे ट्रक को मंडी में ले जाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल को अवैध तरीके से गेहूं ले जाने की सूचना मिली, जिस पर उप जिलाधिकारी ने मण्डी समिति कर्नलगंज के सहायक सचिव राम अवतार व अन्य कर्मचारियों को उक्त गेहूं लदे वाहन को रोककर कागजात देखने के निर्देश दिये।
गेहूं से संबंधित कागजात मांगा गया तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका। मामला कोई नया नहीं है इसके पहले भी बीते महीनों कर्नलगंज क्षेत्र में बिक्री के लिए जा रहे सैकड़ों कुंतल सरकारी खाद्यान्न को पकड़ा जा चुका है। जिस पर अंकुश नहीं लग रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के तले अवैध रूप से खाद्यान्न बिक्री करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जो स्थानीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली को सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है।