केजीएफ चौप्टर 2 ने तोड़े कई रिकॉर्ड, ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर को भी पछाड़ा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चौप्टर 2 देश भर में अपनी एडवांस बुकिंग के चलते रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। तो वहीं प्रशांत नील से निर्देशित यश स्टारर की ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें संजय दत्त नेगेटिव रोल में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही धमाल मचा रखा है। हिंदी बेल्ट में एडवांस बुकिंग से ही फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की केजीएफ 2 रिलीज के बाद कितना कमाल कर पाती है। 

आपको बता दें, फिल्म ने देश भर में अपनी रिलीज से पहले ही 26.50  करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। केजीएफ चौप्टर 2 के पहले ही 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और अब इसकी रिलीज में सिर्फ एक दिन और बचा है। फिल्म के पहले दिन के शोज के लिए अभी से 13 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिसकी वजह से इसके कलेक्शन को काफी फायदा हुआ है। यश स्टारर इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग से ही अब तक कुल 22.50  करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

ये साल 2019  में ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर की बुकिंग के बाद अब तक की सबसे ज्यादा बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, यश की ये फिल्म वॉर और एवेंजर्स एंड गेम के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने का दमखम रखती है। केजीएफ चौप्टर 2 का क्रेज पूरे देश में है और ये सिर्फ शुरुआत है साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिलीज के दिन स्पॉट बुकिंग इससे भी ज्यादा हो सकती है। 

हालांकि, केजीएफ 2 की टीम फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साथ ही ये भी बता दें, फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के साथ कई भाषाओं में रिलीज करने पर विचार हो रहा है। केजीएफ 2 रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड बना चुकी है। फिल्म के ट्रेलर पर भी 24 घंटों के अंदर ही 100 मिलियन व्यूज आ चुके है।