वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी महिला वर्ल्ड कप 2022 के 10वें मुकाबले में स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी शतक जड़ दिया है। यह हरमनप्रीत कौर का वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है और कुल चौथा शतक है। इसी धमाकेदार पारी के दम पर हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं है। इससे पहले मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के नाम 2-2 शतक का रिकॉर्ड दर्ज थी। हरमनप्रीत ने 2013 और 2017 वर्ल्ड कप में शतक लगाए थे। हरमनप्रीत ने अपना यह शतक 100 गेंदों पर 8 चौकों और दो गगनचुंबी छक्कों की मदद से पूरा किया।
हरमनप्रीत कौर उस समय बल्लेबाजी करने आई जब टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर तीन विकेट था। यस्तिका भाटिया, कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा पवेलियन लौट गईं थी। हरमन ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ चौथे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी ही। यह वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
खबर लिखे जाने तक हरमनप्रीत कौर 108 रन बना लिए हैं और भारत ने 300 का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऐसा वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया 300 रन बनाने में कामयाब रही है। वहीं बात स्मृति मंधाना की करें तो इस सलामी बल्लेबाज ने वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा और कुल 5वां शतक जड़ा है। मंधाना ने इससे पहले 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शतक लगाया था। मंधाना 123 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं।