सहारनपुर। बेहट के ग्राम कमालपुर में कृषि विज्ञान केंद्र सहारनपुर द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर श्री रजनीश राणा डॉ आईके कुशवाहा प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र श्री पीएल शर्मा इंडोफिल के एरिया मैनेजर राकेश कुमार उप कृषि निदेशक डॉ वीरेंद्र कुमार दोनों समूहके निदेशक द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ आईके कुशवाहा प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र सहारनपुर द्वारा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए और कर सको से अनुरोध किया कि रासायनिक दवाओं का प्रयोग सीमित किया जाए तथा फलों में सब्जियों में लगने वाली सुंडी से बचाव हेतु फैरामैन टरेप का प्रयोग किया जाए । केंद्र पर कर सको को फसल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीकी की जानकारी कृषक प्रशिक्षण आयोजित कर दी जाती है मशरूम की खेती पर भी नव युवकों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाता है । फसल अवशेष प्रबंधन की विस्तार से जानकारी देते हुए पूसा द्वारा निर्मित कैप्सूल के माध्यम से फसल पर छिड़काव करने की सलाह दी विरेंद्र कुमार द्वारा गेहूं की उन्नत खेती करने की जानकारी विस्तार रेदी तथा कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे लिया जा सकता है इसकी विधि बताइ गेहूं में लगने वाले पीला रतुआ तथा माहू कीट की पहचान वह उसके उपचार हेतु दवाई की विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी दी डॉ सुखदेव सिंह वैज्ञानिक द्वारा सब्जी की खेती और सामाजिक वानिकी करण के बारे में विस्तार से कर सको को जानकारी उपलब्ध कराई श्री रजनीश राणा द्वारा वैज्ञानिक और अधिकारियों द्वारा किसान हित में दी गई जानकारियों से दर्शकों को लाभ उठाने की सलाह दी कार्यक्रम में पहाड़ी क्षेत्र किसान ऑर्गेनाइजर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कमालपुर एवं उपज बाहर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सढौली कदीम के सदस्यों निदेशकको व महिला सदस्य द्वारा प्रतिभा किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ वीरेंद्र कुमार कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सहारनपुर द्वारा किया गया।
किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क