वेस्टइंडीज के खिलाफ झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, बनीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क   

Jhulan Goswami Most Wickets in World Cup: भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है। उन्होंने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ये कारनाम किया है। अनीसा मोहम्मद का विकेट लेते ही वह महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं है। अनीसा मोहम्मद के रूप में उन्होंने वर्ल्ड कप का 40 विकेट लिया। चकदा एक्सप्रेस नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी लिन फुलस्टन को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस खिलाड़ी ने 1982 से 1988 के बीच वर्ल्ड कप में कुल 39 विकेट लिए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 318 रनों का लक्ष्य रखा है जिसके सामने विंडीज पस्त होती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। वह जीत से अभी भी 162 रन दूर है।